उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में ड्रिंक एंड ड्राइव ने ली सात लोगों की जान, 15 दिन में 8 हादसे आए सामने

पौड़ी में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है. अगस्त माह के शुरुआती 15 दिनों के भीतर 8 हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. डीएम ने अब इन मामलों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दे दिए हैं.

PAURI
पौड़ी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 7:28 PM IST

पौड़ी: शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. यह बात उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सही साबित हो रही है. जिले में अकेले अगस्त के आधे महीने तक ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सरकारी सिस्टम अब ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर सर्तक हो गया है. प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब यदि शराब पीकर वाहन चलाया तो खैर नहीं.

पौड़ी जिले में शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में आधे अगस्त माह तक 8 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इन दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे प्रशासन भी सख्ते में आ गया है. परिवहन विभाग की मानें तो शाम ढलते ही शराबियों की पौ बारह हो जाती है. इसके बाद कई दुर्घटनाएं भी होती हैं. विभाग की मानें तो शाम 6 से 9 बजे के बीच ड्रिंक एंड ड्राइव की अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस पर अब प्रशासन सख्त हो गया है.

पौड़ी डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पुलिस और परिवहन विभाग को जिले में चैकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं. इतना ही नहीं, डीएम ने पुलिस, एसडीएम व परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों के विरूद्व सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
ये भी पढ़ेंःसोना चोरी कांड: 250 होटल गेस्ट हाउस खंगाले, तब जाकर दिल्ली में पकड़े गए 13 लाख के सोना चोर

ड्रिंक एंड ड्राइव पर लाइसेंस होंगे निरस्त:अब यदि शराब पीकर वाहन चलाया तो लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने ड्रिंक एंड ड्राइव और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. डीएम ने कहा कि बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी. मानकों की अनदेखी हुई तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details