पौड़ी: शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. यह बात उत्तराखंड के पौड़ी जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सही साबित हो रही है. जिले में अकेले अगस्त के आधे महीने तक ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सरकारी सिस्टम अब ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर सर्तक हो गया है. प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब यदि शराब पीकर वाहन चलाया तो खैर नहीं.
पौड़ी जिले में शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में आधे अगस्त माह तक 8 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इन दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे प्रशासन भी सख्ते में आ गया है. परिवहन विभाग की मानें तो शाम ढलते ही शराबियों की पौ बारह हो जाती है. इसके बाद कई दुर्घटनाएं भी होती हैं. विभाग की मानें तो शाम 6 से 9 बजे के बीच ड्रिंक एंड ड्राइव की अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस पर अब प्रशासन सख्त हो गया है.