उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव: बीजीआर परिसर पौड़ी में NSUI का दबदबा, अध्यक्ष और सचिव के पदों पर कब्जा

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान और मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो गई. ऐसे में इस छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और यूआर के पद पर एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने जीत हासिल की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 7:55 PM IST

पौड़ी:हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. ऐसे में यहां अध्यक्ष, सचिव और यूआर के पद पर एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने जीत हासिल की है. जबकि, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सह-सचिव के साथ ही कार्यकारिणी के दो सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.

गुरुवार को गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान और मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो गई. विवि परिसर में सुबह 8 से साढ़े 12 बजे तक मतदान किया गया. वहीं, करीब दो बजे से मतगणना शुरू की गई. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो राजेश डंगवाल ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी अभिषेक जुगराण को 231, एनएसयूआई प्रत्याशी अंकित नौटियाल 306 व निर्दलीय प्रत्याशी अमन नयाल को 279 वोट मिले जबकि, 4 नोटा व 4 अवैध मत पड़े.

पढ़ें-खिलाड़ियों के बीच 'दंगल' में उतरे CM धामी, कबड्डी मैच में किए दो-दो हाथ

वहीं, सचिव पद पर एबीवीपी प्रत्याशी सोनिया कुमार को 366 व एनएसयूआई प्रत्याशी मुकुल पंवार को 422 जबकि 22 नोटा व 14 अवैध मत पड़े. वहीं, विवि प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी अमन कुमार को 402 व निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ रौथाण को 376 मत मिले जबकि 22 नोटा व 24 अवैध मत पड़े.

साथ ही इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी आयुष रावत, कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के दिवाकर ‌सिंह, सह-सचिव पद पर विवेक रावत को निर्विरोध चुना गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों के सापेक्ष सारिका रावत व कामिनी बिष्ट को भी निर्विरोध चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details