पौड़ी:हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. ऐसे में यहां अध्यक्ष, सचिव और यूआर के पद पर एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने जीत हासिल की है. जबकि, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सह-सचिव के साथ ही कार्यकारिणी के दो सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.
गुरुवार को गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान और मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो गई. विवि परिसर में सुबह 8 से साढ़े 12 बजे तक मतदान किया गया. वहीं, करीब दो बजे से मतगणना शुरू की गई. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो राजेश डंगवाल ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी अभिषेक जुगराण को 231, एनएसयूआई प्रत्याशी अंकित नौटियाल 306 व निर्दलीय प्रत्याशी अमन नयाल को 279 वोट मिले जबकि, 4 नोटा व 4 अवैध मत पड़े.