उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनावः HNB पौड़ी में अध्यक्ष पद पर NSUI ने किया कब्जा - Pauri Students Union elections latest news

पौड़ी परिसर में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गये. छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है. जबकि जय हो संगठन से गोपाल नेगी सचिव व एबीवीपी से नितिन रावत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुने गये.

पौड़ी परिसर में शांतिपूर्वक संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव

By

Published : Sep 3, 2019, 7:01 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 7:54 PM IST

पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय ) विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. मंगलवार को हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के आस्कर रावत ने कब्जा किया है. जबकि जय हो संगठन से गोपाल नेगी सचिव व एबीवीपी से नितिन रावत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुने गये. छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए कॉलेज और पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

पौड़ी परिसर में शांतिपूर्वक संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव

छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजय रहे आस्कर रावत ने कहा कि पौड़ी परिसर में लंबे समय से नियमित शिक्षकों की कमी चल रही है जिसके लिए लड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि पौड़ी कॉलेज में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति और परिसर में साफ-सफाई को लेकर भी वे भविष्य में काम करेंगे. वहीं नवनिर्वाचित सचिव गोपाल नेगी ने कहा कि पौड़ी परिसर में बस सुविधा का होना बहुत जरूरी है, यहां दूरदराज से छात्र पढ़ाई करने पहुंचते हैं लेकिन बस की सुविधा न होने के चलते उन्हें पैदल ही कॉलेज पहुंचना पड़ता है.

पढ़ें-उत्तराखंड: भूकंपरोधी तकनीक से बनेंगे सरकारी स्कूल, जर्जर भवनों की सूची तैयार करने का आदेश

नवनिर्वाचित सचिव गोपाल नेगी ने कहा कि पौड़ी परिसर में एमकॉम डिपार्टमेंट खुलवाने के लिए भी वे प्रयास करेंगे. इसके साथ ही कॉलेज में शिक्षा का माहौल बनाने के लिए शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक हाजिर लगाने को भी गोपाल नेगी ने अपनी प्राथमिकता बताया.

बीजीआर परिसर पौड़ी छात्र संघ चुनाव 2019

  • कुल मतदाता- 1458
  • कुल मत पड़े -1094
  • नोटा- 50
  • अवैध मत- 18

अध्यक्ष

  • ऑस्कर रावत (एनएसयूआई)-663
  • अतुल गुसाईं (आर्यन)-420

उपाध्यक्ष

  • विमल कुमार (एनएसयूआई -निर्विरोध

सचिव

  • गोपाल नेगी (जय हो)- निर्विरोध

सह सचिव

  • अमित नेगी (एन एस यू आई) - निर्विरोध

कोषाध्यक्ष

  • सचिन रावत (एनएसयूआई)-716
  • किशन चंद्र जुयाल (आर्यन)-332

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि

  • नितिन रावत (अभाविप) - 674
  • अंकित सुंद्रियाल (जय हो) - 409
Last Updated : Sep 3, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details