उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फीस वृद्धि मामला: आयुष छात्रों का आंदोलन जारी, PM मोदी को लिखा पत्र - एनएसयूआई

फीस वृद्धि के खिलाफ आयुष छात्रों का प्रदर्शन जारी है. उनका समर्थन करते हुए NSUI ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.

आंदोलित आयुष छात्रों को मिला NSUI का समर्थन

By

Published : Nov 18, 2019, 10:55 PM IST

पौड़ीः फीस वृद्धि के खिलाफ आयुष छात्र बीते कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. इस कड़ी में उन्हें समर्थन देते हुए NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा.

आंदोलित आयुष छात्रों को मिला NSUI का समर्थन

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव राजपाल बिष्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय ने आयुष कॉलेजों में फीस बढ़ोत्तरी के शासनदेश को निरस्त कर दिया है. इसके बाद भी सरकार कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रही है. जिस वजह से छात्र आंदोलनरत हैं.

ये भी पढ़ेंःभ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं IFS संजीव चतुर्वेदी, केंद्रीय लोकपाल में मांगी प्रतिनियुक्ति

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है. देश के प्रधानमंत्री से गुजारिश है कि छात्रों के मन की बात सुनें और फीस वृद्धि को वापस लेने का आदेश दें. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details