पौड़ीः एनएसजी यानी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) ने पौड़ी के अमर शहीद एचएस नेगी के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया. एनएसजी के अफसरों ने परिजनों से मुलाकात के बाद शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. एचएस नेगी साल 1990 में आतंकी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे.
गौर हो कि 6 जुलाई 1990 को पंजाब के के तर्नतारन में आंतकियों से लोहा लेते हुए पौड़ी के एचएस नेगी शहीद (Pauri Jawan HS Negi) हो गए थे. हर साल एनएसजी शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन करती है. शहीद एचएस नेगी के नाम से परिजनों ने पौड़ी में एक स्कूल भी खोला है. एनएसजी के सहायक कमांडर राकेश सिंह बिष्ट पौड़ी पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शहीद के परिजनों के सम्मान में एक सादे कार्यक्रम में परिजनों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. एनएसजी ने शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक भी भेंट किया.
ये भी पढ़ेंःरक्षा मंत्रालय ने डाक से भेजा शौर्य चक्र, शहीद के पिता ने किया लेने से इनकार, कहा-प्रोटोकॉल के साथ लेंगे सम्मान