देहरादून/श्रीनगर/चमोलीःचीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. भारत में धीरे-धीरे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. अभी तक कुल 81 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि, कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. वहीं, कोरोना को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट पर है. सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
देहरादून
कोरोना वायरस के बढ़ते सक्रमण के चलते उत्तराखंड में सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने करीब डेढ़ महीने पहले से ही कोरोना वायरस के बचाव के लिए एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की स्कैनिंग की जा रही थी, लेकिन अब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से एक शहर से दूसरे शहर में संक्रमण फैलने का खतरा पैदा होता जा रहा है. जिसे देखते हुए देहरादून सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे संक्रमण ना फैलें.
श्रीनगर
कोरेना को लेकर जहां प्रदेश के सारे सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं, आज आदेश ना पहुंचने से श्रीनगर के ज्यादातर स्कूल खुले रहे. जबकि, सभी में आदेश को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही. गढ़वाल के सबसे बड़े अस्पताल और एक मात्र मेडिकल कॉलेज में कोरेना के टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं. हालांकि, अभी तक कोरेना का कोई भी संदिग्ध मरीज सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना की दशहतः कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन को किया रद्द, सरकार को दी ये नसीहत
बेस अस्पताल में 10 बेड का अलग से कोरेना वार्ड बनाया है. साथ ही अस्पताल प्रशासन अतिरिक्त 50 बेड का एक ओर कोरेना वार्ड बनाने जा रहा है. मरीजों की देख रेख के लिए 300 N 95 मास्क रखे गए है. जबकि, 500 थ्री ईयर मास्कों का भी बंदोबस्त किया गया है. बेस अस्पताल के डॉक्टर एमएस केपी सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को डिटेक्ट करने की किट मेडिकल कॉलेज के पास नहीं है. सैंपल को हल्द्वानी लैब भेजा जाएगा. उनके मुताबिक कॉलेज के पास 15 पीपी किट, 30 कैप्सूल, 10 सिरप बोटल ही आपातकाल के लिए मौजूद है.