उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GOOD NEWS: छात्रों को नहीं लगाने होंगे विवि के चक्कर, ऑनलाइन मिलेगा माइग्रेशन सर्टिफिकेट - Get migration certificate online

देश में आयोजित हो रही प्रतियोगी परीक्षाओं और किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को माइग्रेशन लेने के लिए श्रीनगर आना पड़ता था.

hnb garhwal central university
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि

By

Published : Aug 3, 2021, 9:21 AM IST

श्रीनगर:हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन कर दिया है. अब छात्र अपने शहर में ही रहकर माइग्रेशन प्रमाण-पत्र निकाल सकते हैं. इस संबंध में विवि ने सर्कुलेशन भी जारी कर दिया है. जिसमें साफ-साफ लिखा गया है विवि द्वारा जारी किया गया ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट मान्य होगा. यह आदेश कुलपति गढ़वाल विवि के अनुमोदन पर विवि के कुलसचिव द्वारा जारी किया गया है.

बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि प्रदेश का एक मात्र ऐसा केन्द्रीय विवि है, जिसमें अपने तीन कैंपस संचालित होते हैं. वहीं, प्रदेश के 170 सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान भी संबद्ध है. साथ में देश के कोने-कोने से छात्र यहां पढ़ने आते हैं. ऐसे स्थिति में देश में आयोजित हो रही प्रतियोगी परीक्षाओं और किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को माइग्रेशन लेने के लिए श्रीनगर आना पड़ता था. ऐसे में अब छात्रों की परेशानियों को देखते हुए विवि माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन कर दिया है. जिसमें अधिकारियों को डिजिटल हस्ताक्षर भी होंगे.

पढ़ें-चमोली: ग्रामीणों ने सरकार को दिखाया आईना, श्रमदान से बनाया खेल मैदान

वहीं, इस मामले में विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि आदेश की कॉपी सभी महाविद्यालयों और संबद्ध शिक्षण सस्थानों को भेज दी है. ऐसे में अब छात्र विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details