उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Nov 13, 2021, 9:35 PM IST

ETV Bharat / state

अब गढ़वाल विवि में भी पढ़ सकेंगे विदेशी छात्र, नोटिफिकेशन जारी

मौजूदा समय में गढ़वाल विवि में विदेशी छात्र नहीं पढ़ते हैं. विवि की पहचान विदेशी छात्रों तक पहुंचाने के लिए गढ़वाल विवि ने ये पहल की है. इसके लिए विदेशी छात्र कार्यालय खोला गया है.

Garhwal University
Garhwal University

श्रीनगर: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. विवि के विदेशी छात्र कार्यालय (एफएसओ) ने प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और पीएचडी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. हालांकि इस साल विवि का जोर पीजी (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों के लिए है.

मौजूदा समय में गढ़वाल विवि में विदेशी छात्र नहीं पढ़ते हैं. विवि की पहचान विदेशी छात्रों तक पहुंचाने के लिए गढ़वाल विवि ने ये पहल की है. इसके लिए विदेशी छात्र कार्यालय खोला गया है. इसके माध्यम से विदेशी छात्रों को प्रवेश कराए जा रहे हैं. नीति तय करने के बाद एफएसओ ने विदेशी छात्रों के एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

पढ़ें-खुशखबरी: HNB यूनिवर्सिटी के सभी परिसरों में कल से UG की शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं

एफएसओ के संयोजक प्रो आरसी रमोला ने बताया कि विवि में कई ऐसे पाठ्यक्रम संचालित होते हैं, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण हैं. ऐसे कोर्सेज की ओर विदेशी छात्रों को आकर्षित किया जा रहा है. इसके लिए विशेष प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है ताकि विदेशी छात्र-छात्राएं गढ़वाल विवि में डिग्री/डिप्लोमा में प्रवेश लेकर अध्ययन कर सकें. इससे विवि के पाठ्यक्रमों का प्रसार और ब्रांड वैल्यू बढ़ेगा.

उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 में पीजी कोर्स पर जोर रहेगा. विदेशी छात्रों से इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म समर्थ पोर्टल में अपलोड किए गए हैं. प्रत्येक कोर्स में उनके लिए पृथक सीट निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details