उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एचएनबी में छात्रसंघ चुनाव के लिए आचार संहिता लागू, 3 सितंबर को होगा चुनाव - hnbgu pauri

एचएनबी (हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय) के पौड़ी परिसर में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. 3 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा.

छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

By

Published : Aug 26, 2019, 7:25 PM IST

पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में आज से छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. वहीं, चुनाव अधिकारी प्रभाकर बड़ोनी ने कहा कि 27 और 28 अगस्त को नामांकन प्रक्रिया की जाएगी और 3 सितंबर को पौड़ी परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा.

छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी.

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. हर साल की तरह इस बार भी छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव से संबंधी सभी जानकारी नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

पढ़ें:पुरानी रंजिश के चलते 2 युवकों पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर

वहीं, चुनाव अधिकारी प्रभाकर बडोनी ने कहा कि 27 और 28 अगस्त को नामांकन प्रक्रिया चलेगी. नाम वापसी के लिए 29 अगस्त का दिन तय किया गया है. 3 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा और उसी दिन विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details