उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार सहिंता का उल्लंघन पर बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को नोटिस जारी - पौड़ी न्यूज

बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला अंगवस्त्र पहने बूथ में पहुंचे थे. निर्वाचन आयोग ने दिया नोटिस

आचार सहिंता का उल्लंघन

By

Published : Apr 11, 2019, 8:34 PM IST

पौड़ीःगढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को जिला निर्वाचन आयोग की ओर से नोटिस जारी हुआ है. दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत जब अपने मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे तो वह अपनी पार्टी का चिन्ह वाला अंगवस्त्र पहने हुए थे. जो कि सीधे तौर पर आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन है.

बता दें कि गुरुवार को मतदान दिवस के दिन गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को जिला निर्वाचन आयोग ने आचार सहिंता का उल्लंघन पर नोटिस जारी किया है. एआरओ पौड़ी योगेश सिंह ने बताया कि गढ़वाल लोकसभा चुनाव के मतदान के समय बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत अपने मतदान बूथ पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला अंगवस्त्र पहने बूथ में पहुंचे थे.

बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को नोटिस दिया गया.


एआरओ पौड़ी ने बताया कि इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने मतदान करने के बाद अपने फोन से एक फोटो खींचा और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

यह भी पढ़ेंः हर विधानसभा में बनाया गया सखी बूथ, काम का पूरा जिम्मा महिलाकर्मियों के ऊपर

उन्होंने बताया कि यह कृत्य सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, जिसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details