उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने 6 अभियुक्तों को किया जिला बदर, संभावित लोगों को भेजे शांति भंग के नोटिस - Notice of peace breach to potential people

लोकसभा चुनाव के लिए आज जनपद के 6 अभियुक्तों को जिला बदर कर दिया गया है. साथ ही जनपद के संभावित लोग जो चुनाव के दौरान शांति भंग का प्रयास कर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. उन्हें भी शांति भंग में नोटिस भेज दिए गए है.

एसके बरनवाल.

By

Published : Mar 29, 2019, 7:20 PM IST

पौड़ी: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कोटद्वार थाना क्षेत्र के 6 अभियुक्तों को जिला बदर कर दिया है. साथ ही जनपद के अन्य संभावित लोगों को शांति भंग के नोटिस भी दिए हैं.

जानकारी देते उप निर्वाचन अधिकारी एसके बरनवाल.


उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस के बरनवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए आज जनपद के 6 अभियुक्तों को जिला बदर कर दिया गया है. जिनमें राजन उर्फ़ रोनाल्डो निवासी आम पड़ाव को 6 महीने , तीरथ सिंह निवासी सिंबलचौड़ को 5 महीने, राहुल टम्टा निवासी शिवपुर डिग्री कॉलेज को 3 महीने, मोहित रावत निवासी रतनपुर को 3 महीने, सोनदेव निवासी गिवाई को 5 महीने और दीपक रावत निवासी झूलाबस्ती को 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया है.

साथ ही जनपद के संभावित लोग जो चुनाव के दौरान शांति भंग का प्रयास कर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. उन्हें भी शांति भंग में नोटिस भेज दिए गए है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details