पौड़ी: टिहरी में हुए स्कूल वैन हादसे में 10 मासूम बच्चों की मौत के बाद अब पौड़ी जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. इस कड़ी में विकासखंड दुगड्डा के उप शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड के अंतर्गत बिना मान्यता के संचालित हो रहे ऐसे 18 स्कूलों के नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही नोटिस की प्रतिलिपि मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी व समस्त प्रभारी सीआरसी समन्वयक विकास खंड दुगड्डा को प्रेषित की गई है.
बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर होगी कार्रवाई. बता दें कि शनिवार को दुगड्डा के उप शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड में बिना मान्यता प्राप्त के संचालित हो रहे स्कूलों का रिकॉर्ड खंगालते हुए दुगड्डा क्षेत्र में 18 स्कूलों को नोटिस जारी किया है और इन मान्यता विहीन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें:देवभूमि के इस मंदिर से शुरू हुई शिवलिंग की पूजा, महादेव की रही है तपोभूमि
इस मामले में उप शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अभिषेक शुक्ला ने बताया कि जांच में विकाखंड के अंतर्गत 18 ऐसे स्कूल पाए गए हैं, जिनकी मान्यता या तो समाप्त हो गई है या ये बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं. इन 18 विद्यालयों की मान्यता व नवीनीकरण की जानकारी विकासखंड कार्यालय में दर्ज नहीं है. ऐसी स्थिति में इन स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें:चंद्रभागा बस्ती के लोग नहीं दिखा पाए दस्तावेज, निगम ने दिए खाली करने के आदेश
उन्होंने बताया कि टिहरी जिले में हुए हादसे के बाद शिक्षा विभाग द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है. जिसके अंतर्गत सभी ब्लॉको में आगामी महीनों में प्राइवेट स्कूलों का संयुक्त निरीक्षण किए जाने पर यदि कोई बिना मान्यता के स्कूल संचालित होता पाया गया. तो स्कूल को तत्काल प्रभाव से सील कर प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बिना मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे स्कूलों की सूची:
- भगवान देवी शिक्षा निकेतन नजीबाबाद रोड कोटद्वार
- बाल शिक्षा निकेतन काशीरामपुर
- बी. वी. एस. एन पब्लिक स्कूल मानपुर
- ऋषि बाल शिक्षा निकेतन लालपानी स्नेह
- ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल लालपानी
- बाल विद्या निकेतन पदमपुर
- बाल शिक्षा निकेतन विकासनगर कोटद्वार
- चंद्रज्योति पब्लिक स्कूल गोविंद नगर
- सरस्वती विद्या निकेतन झंडीचौड़
- बोलमती पब्लिक प्राइमरी स्कूल मोहरा
- ज्ञानवृक्ष पब्लिक स्कूल मानपुर
- सरस्वती विद्या मंदिर कालाबढ़ कोटद्वार
- शांति इंटरनेशनल दुर्गापुर
- बलूनी पब्लिक स्कूल नजीबाबाद कोटद्वार
- मां धारी पब्लिक स्कूल बालासौड़
- सरस्वती शिक्षा मंदिर नालीखाल
- सरस्वती शिशु मंदिर पौखाल
- एम.के.वी.एन शिब्बूनगर