श्रीनगर: हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन में आज से सामान्य कामकाज शुरू हो गया है. हालांकि इस दौरान विवि के कार्यालयों में 30 फीसदी कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे. इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती रोटेशन के आधार पर की गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से गढ़वाल विवि का प्रशासनिक कामकाज बंद था.
हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि में शुरू हुआ सामान्य कामकाज
हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन में आज से सामान्य कामकाज शुरू हो गया. हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए केवल 30 फीसदी कर्मचारी कार्यालयों में मौजूद रहेंगे.
हेमवती नन्दन गढ़वाल विवि
30 फीसदी कर्मचारियों के साथ शुरू हुआ विवि का कामकाज
हालांकि इस दौरान प्रशासनिक भवन में सिर्फ परीक्षा अनुभाग सहित आकस्मिक सेवाओं के कार्यालय खुले हुए थे. लेकिन अब विवि ने 30 फीसदी कर्मियों की उपस्थिति के साथ कार्यलय खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए विवि ने 1 जून तक का आदेश जारी किया है. कार्यालय आज से 1 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खुलेंगे.