उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि में शुरू हुआ सामान्य कामकाज

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन में आज से सामान्य कामकाज शुरू हो गया. हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए केवल 30 फीसदी कर्मचारी कार्यालयों में मौजूद रहेंगे.

हेमवती नन्दन गढ़वाल विवि
हेमवती नन्दन गढ़वाल विवि

By

Published : May 27, 2021, 11:20 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन में आज से सामान्य कामकाज शुरू हो गया है. हालांकि इस दौरान विवि के कार्यालयों में 30 फीसदी कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे. इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती रोटेशन के आधार पर की गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से गढ़वाल विवि का प्रशासनिक कामकाज बंद था.

30 फीसदी कर्मचारियों के साथ शुरू हुआ विवि का कामकाज

हालांकि इस दौरान प्रशासनिक भवन में सिर्फ परीक्षा अनुभाग सहित आकस्मिक सेवाओं के कार्यालय खुले हुए थे. लेकिन अब विवि ने 30 फीसदी कर्मियों की उपस्थिति के साथ कार्यलय खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए विवि ने 1 जून तक का आदेश जारी किया है. कार्यालय आज से 1 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details