श्रीनगरःपौड़ी जिले में चुनाव ड्यूटी का दायित्व संभाल रहे अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. पौड़ी मुख्यालय में मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समीति के नोडल अधिकारी बनाए गए परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जबकि 17 जनवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान संजीव कुमार रॉय बैठक में मौजूद थे. ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों को आइसोलेट करने के निर्देश दिये हैं.
वहीं, दूसरी तरफ चौबट्टाखाल के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर संक्रमित अधिकारी होम आइसोलेट हुए हैं. चुनावी माहौल में कोरोना जिले में जमकर अपने पांव पसार रहा है. पौड़ी में कोरोना के एक्टीव मरीजों का आंकड़ा 1400 से पार जा चुका है.