उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में माइग्रेशन और डिग्री संबंधी नहीं होगी कोई दिक्कत, नोडल अधिकारी नियुक्त

गढ़वाल केन्द्रीय विवि ने छात्रों की सहूलियत के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आई जारी की है. जिससे छात्रों को माइग्रेशन और डिग्री निकालने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Uttarakhand
गढ़वाल केन्द्रीय विवि

By

Published : Jul 28, 2021, 6:56 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 8:12 AM IST

श्रीनगर: इन दिनों प्रदेश में विभिन्न विभागों में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें सबसे बड़ी भूमिका गढ़वाल केन्द्रीय विवि की है. विवि के जहां खुद के तीन कैंपस हैं, वहीं प्रदेश भर के 170 महाविद्यालय इस विवि से एफिलेटेड हैं. जिनमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लिया हुआ है. इन परीक्षार्थियों को माइग्रेशन और डिग्री निकालने में दिक्कत के चलते विवि ने सहायक कुलसचिव की जिम्मेदारी फिक्स कर दी है.

विवि ने आदेश जारी करते हुए सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है. जिसके बाद अगर किसी छात्र को माइग्रेशन या डिग्री निकालने में कोई दिक्कत आती है तो छात्र सीधे कुलसचिव परीक्षा से संपर्क कर सकता है. इसके लिए विवि ने कुलसचिव परीक्षा का मोबाइल नंबर 8449382041 और ईमेल आईडी arexamhnbgu@mail.com भी जारी की गई है. जिस पर छात्र कभी भी संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें-बेनतीजा रही ग्रेड-पे उपसमिति की दूसरी बैठक, मंथन में जुटी सरकार

विदित हो कि छात्र प्रदेश भर से श्रीनगर आ रहे थे और उन्हें अपनी डिग्री ओर माइग्रेशन निकालने में दिक्कतें पेश आ रही थी. जिसके बाद छात्र कुलसचिव गढ़वाल विवि से भी मिले थे. विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि सहायक कुलसचिव परीक्षा को डिग्री और माइग्रेशन की जिम्मेदारी दी गई है. छात्रों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए मोबाइल नंबर और Email-id भी जारी की गई है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details