श्रीनगर: इन दिनों प्रदेश में विभिन्न विभागों में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें सबसे बड़ी भूमिका गढ़वाल केन्द्रीय विवि की है. विवि के जहां खुद के तीन कैंपस हैं, वहीं प्रदेश भर के 170 महाविद्यालय इस विवि से एफिलेटेड हैं. जिनमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लिया हुआ है. इन परीक्षार्थियों को माइग्रेशन और डिग्री निकालने में दिक्कत के चलते विवि ने सहायक कुलसचिव की जिम्मेदारी फिक्स कर दी है.
विवि ने आदेश जारी करते हुए सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है. जिसके बाद अगर किसी छात्र को माइग्रेशन या डिग्री निकालने में कोई दिक्कत आती है तो छात्र सीधे कुलसचिव परीक्षा से संपर्क कर सकता है. इसके लिए विवि ने कुलसचिव परीक्षा का मोबाइल नंबर 8449382041 और ईमेल आईडी arexamhnbgu@mail.com भी जारी की गई है. जिस पर छात्र कभी भी संपर्क कर सकते हैं.