पौड़ी:एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र पौड़ी में विभागीय कर्मचारियों की कमी के चलते प्रशिक्षण बंद कर दिया जाएगा. आगामी 13 सितंबर को पौड़ी शहर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग समाप्त हो जाएगी. इसके बाद यहां पर कुछ समय के लिए ट्रेनिंग नहीं करवाई जाएगी. वहीं, अब निरीक्षक, उपनिरीक्षक आदि का प्रशिक्षण श्रीनगर गढ़वाल स्थित प्रशिक्षण केंद्र में करवाए जाएंगे.
बता दें कि साल 2001 में एसएसबी को बार्डर फोर्स का दर्जा मिला था. साल 2003 में इसको गृह मंत्रालय के अधीन करते हुए सीमा सुरक्षा बंधुत्व से सशस्त्र सीमा बल नाम दिया गया था. जिसके बाद साल 2004 में यहां एसएसबी(सशस्त्र सीमा बल) अकादमी की स्थापना हुई थी. इससे पहले यहां एसएसबी ग्रुप सेंटर संचालित किया जाता था. इस अकादमी में सीधी भर्ती और विभागीय प्रमोशन के असिस्टेंट कमांडेंट सहित अन्य वर्ग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है.