उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में नहीं दी जाएगी एसएसबी ट्रेनिंग - एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र

पौड़ी स्थित एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में कुछ समय के लिए ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी. एसएसबी के डीआईजी उपेंद्र प्रकाश बलोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि विभागीय कर्मचारियों की कमी के चलते श्रीनगर गढ़वाल में ही प्रशिक्षण करवाया जाएगा.

पौड़ी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में नहीं दी जाएगी एसएसबी ट्रेनिंग.

By

Published : Sep 12, 2019, 10:08 AM IST

पौड़ी:एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र पौड़ी में विभागीय कर्मचारियों की कमी के चलते प्रशिक्षण बंद कर दिया जाएगा. आगामी 13 सितंबर को पौड़ी शहर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग समाप्त हो जाएगी. इसके बाद यहां पर कुछ समय के लिए ट्रेनिंग नहीं करवाई जाएगी. वहीं, अब निरीक्षक, उपनिरीक्षक आदि का प्रशिक्षण श्रीनगर गढ़वाल स्थित प्रशिक्षण केंद्र में करवाए जाएंगे.

पौड़ी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में नहीं दी जाएगी एसएसबी ट्रेनिंग.

बता दें कि साल 2001 में एसएसबी को बार्डर फोर्स का दर्जा मिला था. साल 2003 में इसको गृह मंत्रालय के अधीन करते हुए सीमा सुरक्षा बंधुत्व से सशस्त्र सीमा बल नाम दिया गया था. जिसके बाद साल 2004 में यहां एसएसबी(सशस्त्र सीमा बल) अकादमी की स्थापना हुई थी. इससे पहले यहां एसएसबी ग्रुप सेंटर संचालित किया जाता था. इस अकादमी में सीधी भर्ती और विभागीय प्रमोशन के असिस्टेंट कमांडेंट सहित अन्य वर्ग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है.

पढ़ें:सर्राफा व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

वहीं, एसएसबी के डीआईजी उपेंद्र प्रकाश बलोदी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी के कारण अब निरीक्षण, उपनिरीक्षक का प्रशिक्षण श्रीनगर में ही करवाया जाएगा. साथ ही कहा कि आने वाले कुछ समय के लिए पौड़ी के प्रशिक्षण केंद्र को बंद रखा जाएगा. लेकिन इसकी देखरेख करने के लिए समय-समय पर आला अधिकारी पौड़ी का दौरा करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details