श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर शहर में पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की किल्लत होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. श्रीनगर शहर में जीएमओयू का एकमात्र पेट्रोल पंप है, जिस पर सोमवार को डीजल-पेट्रोल खत्म हो गया. डीजल के लिए लोगों को मलेथा और श्रीकोट की दौड़ लगानी पड़ी.
श्रीनगर के एकमात्र पेट्रोल पंप पर डीजल खत्म, लोगों को लगानी पड़ी मलेथा और श्रीकोट की दौड़ - श्रीनगर ताजा समाचारट टुडे
श्रीनगर में सोमवार को लोग पेट्रोल और डीजल के लिए इधर-उधर दौड़ लगाते हुए दिखें. क्योंकि शहर के एकमात्र पेट्रोल पंप जीएमओयू पर पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया है. पेट्रोल और डीजल लेने के लिए लोगों को मलेथा और श्रीकोट की दौड़ लगानी पड़ी.
बताया जा रहा है कि पेमेंट जमा नहीं होने के कारण हरिद्वार से ही पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां यहां नहीं पहुंच पाई, जिसके कारण यहां पेट्रोल-डीजल का संकट पैदा हो गया. सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी.
पढ़ें-बस दो दिन और इंतजार, 20 अप्रैल के बाद बारिश देगी गर्मी से राहत
पेट्रोल भरवाने पंप पर पहुंचे श्रीकृष्ण उनियाल ने बताया कि श्रीनगर में उन्हें पेट्रोल नहीं मिला है. इस कारण उन्हें तीन किमी दूर श्रीकोट जाना पड़ा है. श्रीकृष्ण उनियाल की तरह कई और लोगों के हाथ भी निराशा ही लगी. पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेंद्र सिंह बुटोला ने बताया कि पेमेंट ट्रांसफर में दिक्कत होने से यहां के लिए हरिद्वार से पेट्रोल-डीजल के टैंकर नहीं आ पाए. सोमवार देर शाम तक यहां टैंकर पहुंच जाएंगे. मंगलवार सुबह से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी.