श्रीनगर: कोरोना संक्रमण को लेकर फैली महामारी से निपटने के लिए भारतीय खाद्य निगम के गढ़वाल भंडार गृह के पास संसाधन की घोर कमी है. इस भंडार गृह में पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग भेजने के लिए राशन का भंडार किया जा रहा है, लेकिन प्रतिदिन यहां अनाज लेकर आने वाले करीब 40 ट्रकों और चालकों को सैनेटाइज करने का यहां कोई साधन नहीं है. जिससे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं इस गढ़वाल भंडार गृह में रोजना पंजाब, हरियाणा से ट्रकों से राशन पहुंच रहा है.
उतराखंड के पहाड़ी जनपदों के लिए केंद्र सरकार की ओर से भेजी जाने वाली राशन भंडार गृह तक पहुंचने लगी है. हर दिन हरियाणा और पंजाब से 400 मीट्रिक राशन फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया के श्रीनगर भंडार गृह में पहुंच रही है, लेकिन जिन वाहनों से ये राशन यहां लाये जा रहे हैं. उनको सैनेटाइज करने की कोई व्यवस्था यहां नहीं है. मात्र ट्रक संचालकों के हाथों को ही सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं इतने दूर से आने के दौरान भी वाहन चालकों की प्रॉपर स्कैनिंग भी नहीं हो पा रही है.