उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड का हेल्पलाइन नंबर हुआ ‘लॉक’, वापस आ रहे लोगों को मदद नहीं मिलने पर गरमाई सियासत - हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर

उत्तराखंड विकास पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपने लोगों को हरियाणा बॉर्डर से वापस नहीं ला सकी. जो एक चिंताजनक बात है.

No response
हेल्पलाइन नंबर हुई ‘लॉक’

By

Published : Apr 1, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 8:45 PM IST

कोटद्वार: गुजरात में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस उत्तराखंड नहीं लाने पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. उत्तराखंड विकास पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार अपने लोगों को हरियाणा बॉर्डर से सुरक्षित वापस प्रदेश नहीं ला पाई, जो बड़े दुर्भाग्य की बात है.

लोगों को मदद नहीं मिलने पर गरमाई सियासत.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान गुजरात में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस लेकर लौट रही बसों को हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर रोक दिया गया. बस में बैठे यात्रियों ने उत्तराखंड सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर रात भर कॉल किया. लेकिन हेल्पलाइन से फंसे यात्रियों को कई रिस्पॉन्स नहीं मिला. जिसकी वजह से लोग रात भर हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर भटकते रहे.

ये भी पढ़ें:CORONA: लॉकडाउन के बीच 'महादान', रिसर्च के लिए शख्स ने किया शरीर दान

पूरे मामले पर उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि, सरकार की हेल्पलाइन क्या कर रही थी. अगर हेल्पलाइन ने इन लोगों की मदद नहीं की तो हेल्पलाइन से जुड़े लोगों पर क्यों कार्रवाई नहीं की गई. प्रदेश सरकार के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने हरियाणा सरकार से बात करने की जहमत क्यों नहीं उठाई. उत्तराखंड विकास पार्टी ने दोषियों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details