पौड़ीःउत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी है. जिसके लिए प्रत्याशियों ने कमर कस ली हैं, लेकिन पौड़ी में 21 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां पर चुनाव के लिए योग्य प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. इन ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सीटें आरक्षित कर दी गई थीं, लेकिन इन पंचायतों में ग्राम प्रधान की सीटों के लिए आरक्षित प्रत्याशी मौजूद ही नहीं हैं. जिससे एक भी नामांकन नहीं हुए हैं. ऐसे में आगामी निर्देश तक जिले के 21 ग्रांम पंचायतें बिना प्रधान के ही रहेंगे.
बता दें कि, पंचायत चुनाव में पौड़ी जिले की करीब 21 ऐसी सीटें हैं, जहां पर पंचायत चुनाव के लिए पद आरक्षित और ओबीसी निर्धारित की गई है, लेकिन इन सीटों पर आरक्षित और ओबीसी प्रत्याशी नहीं मिल पाए. जिस कारण इन सीटों पर कोई भी आवेदन नहीं मिला है. वहीं, स्थानीय लोग पलायन और आयोग की खामियां का हवाला दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःवोट के बदले ग्रामीणों को लालच दे रहा था प्रधान पद प्रत्याशी, 3 पेटी शराब के साथ हुआ गिरफ्तार