कोटद्वार: नगर निगम की लापरवाही की बानगी शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में देखी जा सकती है. यहां कॉलोनी के बाहर बह रहे नालों की सफाई न होने की वजह से नाले जाम होने लगे हैं. गंदगी के कारण आसपास के लोग बीमार हो रहे हैं. साथ ही क्षेत्र में बदबू फैलने लगी है. समय रहते नाले की सफाई नहीं हुई तो क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. लोगों का कहना है कि बारिश होते ही नालों का पानी लोगों के घरों के बाहर तक पहुंच जाता है.
रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी इंद्रावती का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी शहर का कूड़ा उठाकर नालों में डाल रहे हैं. इसी वजह से नाला कूड़े से भर गया है. लोगों का कहना है कि बरसात नजदीक है और समय रहते सफाई नहीं हुई तो सारा गंदा पानी घरों में घुस जाएगा. वहीं, स्थानीय निवासी सुषमा का कहना है कि नाले के हालात ऐसे हैं कि यहां से कीड़े निकलकर उनके घरों में घुस रहे हैं. नाले की गंदगी की शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कोई उनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है. नाले की एक बार फोटो खींचकर कुछ कर्मचारी ले गए थे, लेकिन नाले की सफाई को लेकर कुछ नहीं किया गया.