उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई, अब अगले हफ्ते चलेगा अभियान - श्रीनगर हिंदी समाचार

श्रीनगर में बीते दिन प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी थी. लेकिन किन्हीं कारणों से ये कार्रवाई नहीं की जा सकी. वहीं, बताया जा रहा है कि अब अतिक्रण के खिलाफ कार्रवाई अगले सप्ताह के मंगलवार को होगी.

srinagar
अतिक्रमण के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

By

Published : Oct 29, 2020, 12:24 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर के बाजारों में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसे हटाने के लिए नगर पालिका, तहसील प्रशासन और पुलिस महकमे में समन्वय की कमी की वजह से बीते दिन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी. लेकिन नगर पालिका के EO (कार्यकारी अधिकारी) राजेश नैथानी का कहना है कि अगले सप्ताह के मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

अतिक्रमण के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

दरअसल, श्रीनगर के डांग, श्रीकोट सहित नेशनल हाइवे पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. यहां तक कि कुछ जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के निर्माण तक करवा लिए हैं. जिसको हटाने के लिए अब नगर पालिका ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है. बीते दिन बाजारों में गुफ्तगू होती रही कि अतिक्रमणकारियों को आज किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. लेकिन दिन ढलने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें: शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी पर की टिप्पणी

वहीं, नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि बीते दिन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से ये कार्रवाई नहीं की जा सकी. हालांकि उन्होंने अगले सप्ताह के मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details