श्रीनगर: शहर में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाला रेशम फार्म अब नहीं दिखाई पड़ेगा. रेशम फार्म में लगे हजारों शहतूत के पेड़ भी अब लोगों की नजर से दूर हो जाएंगे. ऐसा इसीलिए, क्योंकि रेशम विभाग की 8 एकड़ जमीन पर एनआईटी के अस्थायी परिसर का निर्माण किया जाएगा. 24 अगस्त को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ऑनलाइन श्रीनगर एनआईटी का भूमिपूजन करेंगे.
श्रीनगर में रेशम फार्म संयुक्त उत्तर प्रदेश के दौर से ही मौजूद है. इसका निर्माण 1969 में किया गया था. पूरे गढ़वाल मंडल से कृषक रेशम बनाने की विधि सीखने श्रीनगर आते थे. फार्म के जरिए आठ क्विंटल रेशम उत्पादित किया जाता है. किसान किट को घर मे रख कर 20 दिन तक शहतूत खिलाकर किट को कोकीन में बदला जाता है. जिसके बाद रेशम का उत्पादन होता था.