श्रीनगरः एनआईटी यानी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड के स्थायी परिसर सुमाड़ी में 60 एकड़ भूमि पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होंगे. जिसमें से 49 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है. जबकि, बाकी भूमि के चिन्हीकरण और हस्तांतरण को लेकर राजस्व सचिव ने पौड़ी जिला प्रशासन को 10 नवंबर तक सभी औपचारिकताएं पूरे करने के निर्देश दिए हैं. एनआईटी प्रशासन सुमाड़ी में 1,260 छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को ध्यान पर रखकर निर्माण कार्य की तैयारियों में जुटा है.
गौर हो कि साल 2010 में उत्तराखंड में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की घोषणा हुई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एनआईटी का स्थायी परिसर सुमाड़ी में बनाए जाने की घोषणा की थी. साल 2011 से एनआईटी का अस्थायी परिसर श्रीनगर में पॉलिटेक्निक परिसर में संचालित हो रहा है. अब एनआईटी को आईटीआई श्रीनगर और रेशम फार्म की भूमि भी हस्तांतरित हो चुकी है.
यहां एनआईटी के श्रीनगर कैंपस का निर्माण होना है, लेकिन एनआईटी के स्थायी परिसर का निर्माण सुमाड़ी में सालों से लटका हुआ है. अब परिसर में निर्माण कार्य को लेकर कवायद तेज हो गई है. उत्तराखंड के राजस्व सचिव सचिन कुर्वे मामले को लेकर एनआईटी, जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं. जिसमें राजस्व सचिव कुर्वे ने एनआईटी के स्थायी परिसर सुमाड़ी में भूमि चिन्हीकरण और हस्तांतरण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं आगामी 10 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः4 नवंबर को आयोजित होगा NIT का दीक्षांत समारोह, 114 छात्रों को मिलेंगी उपाधियां