उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CUET के लिए एनआईटी श्रीनगर को बनाया परीक्षा केंद्र, परीक्षा के लिए विवि की तैयारियां तेज

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने जा रहे सीयूईटी (विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के लिए एनआईटी उत्तराखंड को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के लिए विवि में तैयारियां चल रही है.

NIT uttarakhand
NIT uttarakhand

By

Published : Mar 24, 2022, 12:27 PM IST

श्रीनगर:देश में पहली बार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने जा रहे सीयूईटी (विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के लिए एनआईटी उत्तराखंड को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के लिए विवि में तैयारियां चल रही है. विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) प्रवेश परीक्षा के लिए अप्रैल से आवेदन पत्र उपलब्ध कराएगा.

यूजीसी ने आगामी शिक्षण सत्र 2022-23 से देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एक ही प्रवेश परीक्षा के जरिए स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन का निर्णय लिया है. इससे छात्र एक ही परीक्षा के माध्यम से मेरिट के मुताबिक अपने पसंदीदा संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं. इस संबंध में 21 मार्च को यूजीसी ने नोटिस भी जारी कर दिया है. विवि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) लेगी. यह परीक्षा हिंदी, मराठी, पंजाबी, उर्दू, गुजराती व अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. विवि में सीयूईटी के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.

CUET के लिए एनआईटी श्रीनगर को बनाया परीक्षा केंद्र.

पढ़ें:हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'

कुलसचिव डॉ. अजय खंडूड़ी के अनुसार भक्तियाना स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड के अस्थायी परिसर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जबकि परीक्षा के सफल संचालन के लिए पूर्व में ही अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि एक ही परीक्षा देकर मेरिट के आधार पर छात्र किसी भी केंद्रीय विवि में एडमिशन ले सकेंगे. उनको एक से ज्यादा विश्वविद्यालयों में एडमिशन के विकल्प मिल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details