श्रीनगर:उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. रुड़की निवासी अमिता गिरि का चयन एमआईटी यूएसए के लिए हुआ है. अमिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रुड़की से पूरी की है. उन्होंने एनआईटी श्रीनगर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. अमिता की इस उपलब्धि से एनआईटी उत्तराखंड में खुशी का माहौल है. अमिता के परिजन भी बेटी की इस उपलब्धि से गदगद हैं.
अमिता गिरि यूएसए के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बायोमेडिकल और सिग्नल प्रोसेसिंग में शोध करेंगी. इससे पूर्व अमिता ने आईआईटी दिल्ली में पीएमआरएफ योजना के तहत पीएचडी भी की हुई है. साथ में एनआईटी उत्तराखंड में बीटेक में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिल चुका है.