उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर से ही चलेंगी NIT उत्तराखंड की कक्षाएं, ये है बड़ी वजह - nit uttarakhand classes news

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एनआईटी संस्थान ने नए सत्र की कक्षाएं श्रीनगर के अस्थायी परिसर में ही चलाने का निर्णय लिया है.

NIT
NIT

By

Published : Aug 14, 2020, 8:01 PM IST

श्रीनगरः एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड के आगामी सत्र 2020-21 की कक्षाएं श्रीनगर से ही संचालित होंगी. इसकी वजह कोरोना महामारी है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलनी हैं. इसलिए संस्थान ने नए सत्र की कक्षाएं एनआईटी जयपुर के बजाए श्रीनगर के अस्थायी परिसर में ही चलाने का निर्णय लिया है.

श्रीनगर से ही चलेंगी NIT उत्तराखंड की कक्षाएं.

मौजूदा समय में एनआईटी उत्तराखंड की कक्षाएं दो स्थानों में संचालित हो रही हैं. बीटेक प्रथम से लेकर तृतीय वर्ष की कक्षाएं एनआइटी जयपुर और एमटेक और पीएचडी की कक्षाएं श्रीनगर स्थित आईटीआई और पॉलीटेक्निक की परिसंपत्तियों में संचालित हो रही हैं. हॉस्टल और अन्य सुविधाओं के अभाव के चलते पूर्व में सत्र 2020-21 की कक्षाएं जयपुर में ही चलाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कोरोना काल में परिस्थितियां बदल गई हैं.

पढ़ेंः नैनीताल HC ने पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत मुख्य सचिव को जारी किया अवमानना नोटिस

एनआईटी के निदेशक प्रो. श्याम लाल सोनी ने बताया कि आगामी सत्र श्रीनगर से चलेगा. क्योंकि कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चल नहीं रही हैं, ऐसे में श्रीनगर से ही ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी. एक से छह सितंबर तक जेईई की परीक्षाएं हैं. सितंबर से संस्थान में एडमिशन होंगे. उन्होंने बताया कि संस्थान में 5 ट्रेड में 300 सीट स्वीकृत हैं. संसाधनों की कमी के चलते सीट 100 की गई थी. अगले साल से डेढ़ सौ सीट करने का विचार है. हर साल सीट बढ़ाकर पूर्व की भांति 300 कर दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details