श्रीनगरःराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड ने संस्थान के एलुमनी अफेयर्स और छात्र कल्याण अनुभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को चतुर्थ एलुमनी मीट (Alumni Meet at NIT Uttarakhand) की मेजबानी की. एलुमनी मीट के उद्घाटन समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी मुख्य अतिथि, डॉ. पमिता अवस्थी, विभागाध्यक्ष, रसायन विभाग, एनआईटी हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
NIT उत्तराखंड के चौथे एलुमनी मीट का आयोजन, सीनियर्स ने जूनियर छात्रों को दिए करियर टिप्स - National Institute of Technology Uttarakhand
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड ने संस्थान के एलुमनी अफेयर्स और छात्र कल्याण अनुभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को चतुर्थ एलुमनी मीट की मेजबानी की.
सम्मलेन में आए पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि एनआईटी उत्तराखंड के इतिहास में आज का दिन बहुत ही खास है. जब हमारे पूर्व छात्र एलुमनी मीट के लिए पहली बार संस्थान में उपस्थित हुए हैं. आज जहां एक ओर पुरातन छात्र और शिक्षक लंबे समय बाद एक-दूसरे से मिल रहे हैं. वहीं, पूर्व छात्रों को संस्थान में हुए परिवर्तनों और घटनाक्रमों में हुए बदलावों को देखने के साथ अपनी पुरानी यादों को भी ताजा करने का मौका मिला है.
ये भी पढ़ेंः वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जे का मामलाः शम्स ने दो कांग्रेसी नेताओं पर लगाया आरोप, बुलडोजर चलाने की दी चेतावनी
डॉ. महीराज सिंह रावत कोऑर्डिनेटर एलुमनी अफेयर्स ने बताया कि यह पहला एलुमनी मीट है जो फिजिकल मोड़ में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में संस्थान के कुल 1784 एलुमनी है. एलुमनी मीट के अवसर पर डॉ. हरिहरन मुथुसामी डीन रिसर्च एंड कंसल्टेंसी, डॉ. जीएस बरार डीन पीएचडी, डॉ. ललिता प्रसाद, डीन अकादमिक के अलावा एसोसिएट डीन, संकाय सदस्य और कर्मचारी मौजूद रहे.