श्रीनगर:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर के कुलसचिव डॉक्टर पीएम काला ने गुरुवार को कुलसचिव पद से त्यागपत्र दे दिया. वह अब एनआईटी से कार्यमुक्त हो गए हैं और अपने मूल संस्थान साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद में शुक्रवार को ज्वाइन करेंगे.
डॉक्टर पीएम काला ने बताया कि उनके मूल संस्थान में उनके विषय से सबंधित पीजी कोर्स संचालित होने से उन्हें मूल संस्थान ज्वाइन करना पड़ रहा है. इस संदर्भ में उनके मूल संस्थान से एनआईटी को पत्र भी भेजा गया था. डॉ काला के रिलीव होने के बाद एनआईटी के कुलसचिव की जिम्मेदारी डीन डॉक्टर धमेंद्र त्रिपाठी को दी गई है.
पढ़ें-सरकार के 100 दिन पर CM धामी बोले- 2025 तक उत्तराखंड बनेगा देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य