उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT श्रीनगर के कुलसचिव पीएम काला का हुआ ट्रांसफर, अब धमेंद्र त्रिपाठी को मिला चार्ज

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर के कुलसचिव डॉक्टर पीएम काला को उनकी मूल तैनाती पर भेज दिया गया है. उनकी जगह एनआईटी के कुलसचिव की जिम्मेदारी डीन डॉ धमेंद्र त्रिपाठी को दी गई है.

NIT श्रीनगर
NIT श्रीनगर

By

Published : Jun 30, 2022, 9:06 PM IST

श्रीनगर:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर के कुलसचिव डॉक्टर पीएम काला ने गुरुवार को कुलसचिव पद से त्यागपत्र दे दिया. वह अब एनआईटी से कार्यमुक्त हो गए हैं और अपने मूल संस्थान साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद में शुक्रवार को ज्वाइन करेंगे.

डॉक्टर पीएम काला ने बताया कि उनके मूल संस्थान में उनके विषय से सबंधित पीजी कोर्स संचालित होने से उन्हें मूल संस्थान ज्वाइन करना पड़ रहा है. इस संदर्भ में उनके मूल संस्थान से एनआईटी को पत्र भी भेजा गया था. डॉ काला के रिलीव होने के बाद एनआईटी के कुलसचिव की जिम्मेदारी डीन डॉक्टर धमेंद्र त्रिपाठी को दी गई है.
पढ़ें-सरकार के 100 दिन पर CM धामी बोले- 2025 तक उत्तराखंड बनेगा देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य

डॉ पीएम काला ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2020 में एनआईटी श्रीनगर में ज्वाइन किया था. इन दो वर्षों में उन्होंने एनआईटी के लिए अपनी सामर्थ्य के अनुरूप सेवाएं दी. एनआईटी में करीब पांच माह पूर्व स्थायी निदेशक की नियुक्ति भी हो गई थी, जिसके बाद स्थायी निदेशक व कुलसचिव की ओर से सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी कैंपस के निर्माण की गति में तेजी आने लगी थी, लेकिन अब डॉक्टर काला को मूल संस्थान से डेपुटेशन से बुलावा आ गया है.

एनआईटी के निदेशक प्रो. एलके अवस्थी ने बताया कि कुलसचिव डॉ पीएम काला गुरुवार को अपने मूल संस्थान के लिए रिलीव हो गए हैं. उनके मूल संस्थान के प्राचार्य की ओर से एनआईटी को पत्र भेजा गया था. जिसमें उन्हें संस्थान ज्वाइन करने के लिए कहा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details