श्रीनगर:आगामी 1 दिसंबर 2021 को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नौवां दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे. वहीं, इस समारोह में वरिष्ठ अतिथि रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत होंगे. साथ ही गढ़वाल विवि दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.
कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नौवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि शिक्षा मंत्री बनने के बाद वे पहली बार उत्तराखंड में किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिरकत करेंगे. वहीं, हमारे लिए नौवां दीक्षांत समारोह इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसमें उतराखंड के दो रत्न बतौर अतिथि शामिल हो रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति के लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को इस अवसर पर डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि से नवाजा जाएगा.