उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1 दिसंबर को गढ़वाल विवि में नौवां दीक्षांत समारोह, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि - गढ़वाल विवि में नौवां दीक्षांत समारोह

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में 1 दिसंबर 2021 को नौवां दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है.

HNB Garhwal University
HNB Garhwal University

By

Published : Nov 17, 2021, 2:24 PM IST

श्रीनगर:आगामी 1 दिसंबर 2021 को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नौवां दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे. वहीं, इस समारोह में वरिष्ठ अतिथि रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत होंगे. साथ ही गढ़वाल विवि दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.

कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नौवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि शिक्षा मंत्री बनने के बाद वे पहली बार उत्तराखंड में किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिरकत करेंगे. वहीं, हमारे लिए नौवां दीक्षांत समारोह इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसमें उतराखंड के दो रत्न बतौर अतिथि शामिल हो रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति के लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को इस अवसर पर डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि से नवाजा जाएगा.

पढ़ें:28 नवंबर को पतंजलि विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति कोविंद होंगे मुख्य अतिथि

दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रोफेसर वाईपी रैवानी ने बताया कि इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित दीक्षांत समारोह मे स्नातकोतर व पीएचडी के उपाधि-धारक 22 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण में किसी विद्यार्थी को असुविधा न हो इसके लिए हेल्पलाइन पर सहायता की जा रही है. नौवें दीक्षांत समारोह में पीएचडी उपाधि एवं विभिन्न विषयों के स्वर्णपदक विजेताओं को स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में अतिथियों के द्वारा उपाधि दी जाएगी.

वहीं, इस बार पंजीकृत स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन यूनिक लिंक देकर कार्यक्रम में स्थान दिया जाएगा. स्नातकोतर के पंजीकृत उपाधिधारकों को दिया जाने वाला लिंक केवल पंजीकृत उपाधिधारक ही प्रयोग कर सकेंगे. वहीं, क्यूआर कोड स्कैनर की मदद से भी दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details