कोटद्वार: गढ़वाल वन प्रभाग से लगे कॉर्बेट नेशनल पार्क के गांवों में पिछले कई दिनों से बाघों का आतंक बना हुआ है. कॉर्बेट पार्क से लगे दर्जनों गांवों में पिछले कई दिनों से पांच बाघों का एक झुंड दिखाई दे रहा है. लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के नैनीडांडा, रिखणीखाल, धुमाकोट ब्लाॅक में बाघों ने अब तक दो लोगों को अपना निवाला बनाया है. बाघ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 20 से अधिक मवेशियों को निवाला बना चुके हैं. वहीं बाघों की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है. वहीं बीते दिनों बाघ ने लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत पर हमला बोल दिया था. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.
पौड़ी जिले में बाघों का आतंक, दो लोगों को बना चुके शिकार, दर्जनों गांवों में लगा रात्रि कर्फ्यू - Corbett National Park
पौड़ी जिले में कई गांवों में लोग बाघों के आतंक से परेशान हैं. बाघ आए दिन आबादी वाले क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं और दो लोगों को निवाला बना चुके हैं. वहीं बाघ लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत पर भी हमला बोल चुका है. लेकिन किसी तरह विधायक की जान बच पाई थी. जिसके बाद वो बाघों के झुंड को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार बात कर रहे हैं.
जिला प्रशासन ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के रिखणीखाल तहसील, धुमाकोट तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत अग्रिम आदेश तक 11 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लगाया है. पौड़ी डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि बाघों का झुंड हमलावर हो सकता है. इस वजह से जनपद पौड़ी के तहसील रिखणीखाल और धुमाकोट में सायं 7 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक दर्जनों गांवों में कर्फ्यू रहेगा. वहीं लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत ने बताया कि लगातार बाघों की धमक देखने को मिल रही है. बीते दिन सिमली गांव से लौटते वक्त बाघ ने खुद उन पर हमला बोल दिया. डीएम ने रिखणीखाल तहसील, धुमाकोट तहसील के 28 गांवों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही पैनू पट्टी चार में भी कर्फ्यू लगेगा.
पढ़ें-धुमाकोट में गुलदार ने बुजुर्ग रिटायर्ड टीचर को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने सीएम को भेजा 4 सूत्रीय मांग पत्र
सुरक्षा कर्मियों व रात्रि में टार्च होने की वजह से उनकी जान बच पाई. बाघों का एक झुंड रिखणीखाल के कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे गांवों में विचरण करते देखा गया है और एक झुंड धुमाकोट क्षेत्र में सक्रिय देखा जा रहा है. वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की गई है. गढ़वाल वन प्रभाग में बाघों वाले क्षेत्र से लगे गांवों में जल्द ड्रोन की मदद से नजर रखी जाएगी, जिससे उनसे मूमेंट का पता लग सके. गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया है कि रिखणीखाल क्षेत्र के डल्ला गांव में बाघों की घटना के बाद पिंजरा लगाने की अनुमति मिलने के बाद पिंजरे लगा दिए गए हैं.