उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एनएच 534 पर आ धमके गजराज, थम गईं राहगीरों की सांसें - लैंसडौन वन प्रभाग में हाथी

लैंसडौन वन प्रभाग के एनएच-534 पर नजीबाबाद-बुआखाल मार्ग के बीच में एक हाथी के आने से मार्ग घंटों बाधित रहा. सूचना पर पहुंचे दुगड्डा रेंज के कर्मचारी और एसओजी लैंसडौन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को सड़क से जंगल की ओर खदेड़ा.

हाथी के आने से मार्ग हुआ बाधित.

By

Published : Sep 18, 2019, 4:48 PM IST

कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के एनएच-534 नजीबाबाद-बुआखाल मार्ग पर एक नर हाथी के आ जाने से मार्ग घंटों बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लैंसडौन वन प्रभाग की एसओजी टीम और दुगड्डा रेंज के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जंगल की ओर खदेड़ा, जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू किया गया.

हाथी के आने से मार्ग हुआ बाधित.

इस मामले में लैंसडौन वन प्रभाग के एसडीओ गिरीश चंद बेदवाल का कहना है कि हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया था. जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. सूचना मिलते ही वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया था. कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को राष्ट्रीय राजमार्ग से जंगल की ओर भगाया गया. जिसके बाद मार्ग को सुचारू किया गया.

पढ़ें:प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने लगाया मौत को गले, पुलिस पर खड़े हो रहे कई सवाल

एसडीओ गिरीश चंद ने कहा कि हाथी जंगल से पानी की तलाश में नदी की ओर आते हैं. जिस कारण इस मार्ग पर हाथियों का आवागमन बहुत अधिक रहता है. राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खोह नदी बहती है, जिसमें हाथियों का झुंड पानी पीने के लिए निकलता है. साथ ही कहा कि हाथी को सुरक्षित तरीके से राजमार्ग से जंगल में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details