उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NH विभाग ने निभाया सामाजिक दायित्व, बेस अस्पताल को वितरण के लिए दिए कंबल - NH Public Works Department

एनएच विभाग श्रीनगर द्वारा बेस अस्पताल को कंबलों की खेप प्रदान की है. इससे गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा.

etv bharat
बेस अस्पताल को बाटें कम्बल

By

Published : Dec 23, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 3:12 PM IST

श्रीनगर: एनएच विभाग श्रीनगर द्वारा बेस अस्पताल को कंबल वितरण के लिए दिए. वहीं दिए गए कंबल अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिए जाएंगे. जिससे मरिजों को ठंड से राहत मिल सके. इसके लिए विभाग के प्रत्येक कर्मचारीओं ने पैसे इकट्ठा कर राहत सामग्री अस्पताल को दी है.

पिछले 2 साल साल से एन एच लोक निर्माण विभाग जहां ऋषिकेश से श्रीनगर तक आल वेदर रोड निर्माण कार्य बखूबी कर रहा है. वहीं श्रीनगर डिवीजन के कर्मचारियों ने बेस अस्पताल और आपदा कंट्रोल को कंबल की बड़ी खेप दी है. ये कंबल बेस अस्पताल में जहां गरीब मरीजों के काम आएगी, वहीं आपदा कंट्रोल को दिए कंबल को आपदा ग्रस्त जगहों में भी वितरित किए जाएंगे. बेस अस्पताल को विभाग द्वारा 80 तथा आपदा कंट्रोल पौड़ी को 60 कंबल दिए गए हैं. जिसका खर्चा विभाग के कर्मचारियों ने खुद वहन किया है.

ये भी पढ़े :श्रीनगर: गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, 'तीसरी आंख' में हुआ कैद

एनएच खंड श्रीनगर के सहायक अभियंता राजीव ने बताया कि इसमें लगा धन विभाग के श्रीनगर डिवीजन के कर्मचारियों द्वारा व्यय किया गया है. जिसमें सरकारी धन का प्रयोग नहीं हुआ है. विभाग आगे ऐसे ही सामाजिक कार्यों में अपनी भागेदारी करता रहेगा.

Last Updated : Dec 23, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details