उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन धारा के पास बोल्डर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग-58 बंद, दोनों ओर फंसे वाहन - बारिश न्यूज

कल देर रात से हो रही बरसात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 58 तीन धारा के समीप बाधित हो गया. राजमार्ग के बंद होने से श्रीनगर-रुदप्रयाग और चमोली जनपदों के लिए आवश्यक सामग्रियों भी नहीं पहुंच पाई हैं.

राष्ट्रीय राजमार्ग-58 बंद
राष्ट्रीय राजमार्ग-58 बंद

By

Published : Mar 12, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 12:44 PM IST

श्रीनगर गढ़वालःआज सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 58 तीन धारा के पास बोल्डर आने से बंद हो गया. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें मार्ग के दोनो ओर लग गई. वहीं, मार्ग खोलने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि चार घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन, अभी तक मार्ग नहीं खोला जा सका है.

मिली जानकारी के अनुसार, कल देर रात से हो रही बरसात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 58 तीन धारा के समीप बाधित हो गया. राजमार्ग के बंद होने से श्रीनगर-रुदप्रयाग और चमोली जनपदों के लिए आवश्यक सामग्रियों भी नहीं पहुंच पाई हैं. वहीं, सुबह से मार्ग बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं.

पढ़ेंः WEATHER REPORT: प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर

मार्ग को खोलने के लिए एन एच लोक निर्माण विभाग ने तीन धारा में दो तीन मशीने लगा दी हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही राजमार्ग खोल दिया जाएग. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए उक्त जगह पर मशीनों से मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं. मार्ग खुलते ही ट्रैफिक को फिर से सुचारू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 12, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details