श्रीनगर:राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर मलबा आने से कई घंटे तक देवप्रयाग मार्ग बाधित रहा. इस दौरान दो एम्बुलेंसों सहित सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों तरफ कई घंटे तक फंसे रहें. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग खोला.
पहाड़ी दरकने से NH-58 मार्ग बाधित पढ़ें-झटकाः नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा
बता दें कि दो दिन पूर्व हुई बरसात का असर पहाड़ों पर दिखाई दे रहा है. एनएच-58 पर तीन धारा से लेकर श्रीनगर तक एक दर्जन से ज्यादा लेंडस्लाइडिंग जोन बन गया है. जिसमें दिन भर में कई बार भूस्खलन हो रहा है. जिससे यातायात में भारी परेशानी हो ही रही है.
लगातार हो रहे भूस्खलन और बारिश से ऑल वेदर रोड कार्य में भी परेशानी हो रही है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पहाड़ी का मलबा आने से कई घंटे तक मार्ग बाधित रहा.