उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: बारिश के चलते जगह-जगह रास्ते बंद, मार्ग खोलने में जुटी टीम - road blocked

उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के बाद से ही बारिश का सिलसिला जारी है. श्रीनगर के समीप फरासु और चमधार में सुबह से ही मलबा आने से रोड बंद हो गयी है.

srinagar
श्रीनगर में जगह-जगह रास्ता बंद

By

Published : Jul 9, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 2:11 PM IST

श्रीनगर:रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बरसात के चलते रास्ते भी जगह-जगह बंद होने से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. श्रीनगर से धारी देवी के बीच में ही 7 जगहों पर पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. इससे यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के चलते जगह-जगह रास्ते बंद

पढ़ें-VIDEO: इनोवा कार पर पत्थरों की बारिश, जान बचाकर भागे कार सवार

दरअसल, मॉनसून की दस्तक के बाद से ही श्रीनगर इलाके में बारिश का सिलसिला जारी है. पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. श्रीनगर के समीप फरासु और चमधार में सुबह से ही मलबा आने से रोड बंद हो गयी है. पहाड़ी से मलबा आने से श्रीनगर से धारी देवी के एनएच 58 पर 7 से 8 जगहों पर यातायात प्रभावित हो गया है.

श्रीकोट चौकी इंचार्ज कृष्णा सती ने बताया कि फरासु और चमधार में सुबह से ही मार्ग बोल्डर आने से बंद है. साथ ही 7 से 8 जगहें ऐसी हैं जहां रुक-रुक कर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. लोक निर्माण एनएच खण्ड के आधिशासी अभियन्ता दिनेश बिजल्वाण का कहना है कि मार्ग को खोलने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही यातायात सुचारू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 9, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details