कोटद्वार:मानसून आने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन लगातार सड़क हादसों को न्योता दे रहा है. जिसे रोकने के लिए अब प्रशासन ने कड़ी कदम उठाए हैं. जिला कप्तान ने राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर रात 10 से सुबह 4 बजे तक वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी है. इस दौरान आकस्मिक सेवाओं पर रोक नहीं लगाई जाएगी. बता दें कि यह नियम लागू कर दिया गया है.
बरसात के मौसम में भारी बारिश के चलते पहाड़ों में भूस्खलन होने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में हाई-वे पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि हमारा क्षेत्र आपदाग्रस्त पहाड़ी क्षेत्र है. आजकल भारी बरसात हो रही है, जिस कारण पहाड़ों से भूस्खलन होता है और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है.