उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात में NH-534 पर नहीं होगी आवाजाही, हादसों के कारण लिया गया फैसला - दुगड्डा चेकपोस्ट कोटद्वार

पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के दिशा-निर्देशों पर कोटद्वार में रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

NH 534

By

Published : Jul 10, 2019, 12:53 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 2:53 PM IST

कोटद्वार:मानसून आने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन लगातार सड़क हादसों को न्योता दे रहा है. जिसे रोकने के लिए अब प्रशासन ने कड़ी कदम उठाए हैं. जिला कप्तान ने राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर रात 10 से सुबह 4 बजे तक वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी है. इस दौरान आकस्मिक सेवाओं पर रोक नहीं लगाई जाएगी. बता दें कि यह नियम लागू कर दिया गया है.

रात में NH-534 पर नहीं होगी आवाजाही

बरसात के मौसम में भारी बारिश के चलते पहाड़ों में भूस्खलन होने की संभावना अधिक रहती है. ऐसे में हाई-वे पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. कोटद्वार कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि हमारा क्षेत्र आपदाग्रस्त पहाड़ी क्षेत्र है. आजकल भारी बरसात हो रही है, जिस कारण पहाड़ों से भूस्खलन होता है और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है.

पढे़ं-निष्कासित 108 कर्मचारियों के बच्चे बोले- मम्मी एग्जाम है, फीस जमा करवा दो प्लीज...

उन्होंने कहा कि पहाड़ जाने के लिए रात 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक दुगड्डा चेकपोस्ट और कोटद्वार के सिद्धबली चेकपोस्ट पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में आकस्मिक सेवा को छूट दी जाएगी.

Last Updated : Jul 10, 2019, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details