कोटद्वार:यूपी के बिल्डिंग मटेरियल ट्रांसपोर्ट महासंघ ने आरटीओ विभाग की मनमानी की चलते नेशनल हाईवे 534 कौड़िया चेकपोस्ट से सुखरो पुल तक जाम लगा दिया. ऐसे में सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. आनन-फानन में बॉर्डर जाम की सूचना पर पाकर जनपद बिजनौर के नजीबाबाद तहसीलदार मय फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से जाम खोलने की अपील की. वहीं, बॉर्डर पर स्थित आरटीओ चेक पोस्ट से महज कुछ ही दूरी पर जिला पौड़ा का चेक पोस्ट भी मौजूद है, बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन ने इस जाम को खुलवाने जहमत तक नहीं उठाई, जबकि इस संबंध में बीते दिनों ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारी कोटद्वार एसडीएम को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं.
बता दें, कोटद्वार में हो रहे अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बिल्डिंग मैटेरियल ट्रांसपोर्ट महासंघ ने बीते 26 सितंबर को कोटद्वार एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में वन विकास निगम एवं निजी पट्टों पर खनन निकासी पूर्ण रूप से बंद है, लेकिन कोटद्वार में लगातार अवैध खनन हो रहा है. महासंघ का आरोप है कि अवैध खनन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के लिए स्टोन क्रशरों के लिए किया जा रहा है, जिससे राज्य सरकार प्रतिदिन लाखों के राजस्व की हानि हो रही है.
उपखनिज ले जाने के लिए क्या हैं मानक
ट्रक चक्का | उपखनिज वहन क्षमता टन में |
6 | 9 |
10 | 29 |
12 | 31 |
14 | 37 |