श्रीनगर: शहर की नागेश्वर गली में नेपाली मूल की एक नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस को सूचना मिली थी, कि किसी युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो पता चला कि पुरुष ने नहीं बल्कि नव विवाहिता ने फांसी लगाई है.
कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया, कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि नागेश्वर गली में किसी युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. श्रीकोट चौकी के एसआई पीएस बुटोला अस्पताल पहुंचे. तो वहां पता चला कि पुरुष ने नहीं, बल्कि नव विवाहिता ने आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि 19 वर्षीय देवी धरा नाम की नव विवाहिता पति भीम बहादुर जो कि नेपाल निवासी हैं, नागेश्वर गली की एक दुकान पर काम करता है. उसकी शादी को लगभग 5 महीने ही हुए हैं. बताया जा रहा है, कि दोनों किराए के मकान में रहते थे. दो दिन पहले दोनों के बीच मामूली झगड़ा हुआ था. इसके बाद नव विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.