उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: नव निर्वाचित पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न, पद और गोपनीयता की ली शपथ

प्रदेश में संपन्न हुए पंचायत चुनावों के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने शपथ लेकर अपना-अपना कार्यभार ग्रहण कर दिया है. ऐसे में कालाढूंगी, पौड़ी और चंपावत में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया.

panchayat-members
नव निर्वाचित पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न

By

Published : Nov 30, 2019, 8:05 PM IST

कालाढूंगी/पौड़ी/चंपावतः प्रदेश में संपन्न हुए पंचायत चुनावों के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने शपथ लेकर अपना-अपना कार्यभार ग्रहण कर दिया है. ऐसे में कालाढूंगी, पौड़ी और चंपावत में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई. साथ ही इस मौके पर नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जारी रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया.

नव निर्वाचित पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न

बता दें कि कोटाबाग में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. जिसमें कोटाबाग में होने वाले विकास कार्यो पर चर्चा हुई. जिसके अंतर्गत मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों मैं सामंजस्य बैठाकर विकास कार्यों को गति दिया जाएगा. वहीं, विकास खण्ड कोटाबाग में 56 ग्राम पंचायतों में 22 ग्राम पंचायत पर्वतीय क्षेत्र मैं है. जहां पर 40 कर्मचारी तैनात है, जिनका साक्षात्कार नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कराया गया और साथ ही कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःगबन के आरोपी को गिरफ्तार करने काशीपुर पहुंची मुंबई पुलिस

वहीं, दूसरी तरफ पौड़ी ब्लॉक में पहली बीडीसी बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी क्षेत्र पंचायत मौजूद रहे. इस बैठक में 6 विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिनके लिए अध्यक्ष और सचिवों का चयन भी कर लिया गया है. जिसके बाद ही पौड़ी ब्लॉक में विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव रखे जाएंगे. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पौड़ी ने बताया कि आज पहली बैठक में किसी भी प्रकार की कोई प्रस्ताव यह समस्याओं पर चर्चा नहीं की गई. पहली बैठक होने के चलते 6 समितियों का गठन किया गया और आगामी बीडीसी बैठक में सभी समितियां अपने स्तर से समस्याओं से संबंधित प्रस्तावों को प्रस्तुत करेंगे. उसके बाद ही उन समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के साथ चर्चा की जाएगी.

उधर, चम्पावत ब्लॉक की बैठक ब्लॉक प्रमुख रेखा बोहरा और एसडीएम अनिल गर्ब्याल देखरेख में सम्पन्न हुई. जिसमें निर्वाचित सभी सदस्यों का विभागीय अधिकारीयों के साथ परिचय के साथ बैठक की शुरुआत हुई. इस मौके पर एसडीएम गर्ब्याल ने राजस्व विभाग की जानकारी देते हुए सभी निर्वाचित सदस्यों को निष्पक्ष रूप से कार्य करने की अपील की. साथ ही इस मौके पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को समाज कल्याण विभाग, डेयरी, पशुपालन, उद्यान विभाग, लोनिवि विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details