श्रीनगर:हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान विवि के कर्मचारियों ने गर्म जोशी ने उनकी स्वागत किया. डॉ. खंडूड़ी गढ़वाल विवि के छात्र रह चुके हैं.
गढ़वाल विवि के कुल सचिव बनने से पहले खंडूड़ी यूजीसी में संयुक्त सचिव पद पर तैनात थे. अब वे पांच सालों तक गढ़वाल विवि के कुलसचिव पद पर तैनात रहेंगे. डॉ. अजय खंडूड़ी मूल रूप से चमोली जिले के खंडूरा गांव रहने वाले हैं. इससे पहले वे भारतीय नेवी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके बाद वे यूजीसी में भी संयुक्त सचिव के महत्वपूर्ण पद पर तैनात रहे, जहां से वे प्रतिनियुक्ति में अब गढ़वाल विवि के कुलसचिव पद का दायित्व निर्वहन करेंगे.