श्रीनगर:क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल चौरास पुल के समीप नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई है. गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने इस भ्रूण को सबसे पहले देखा था. जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी.
प्लस्टिक के बैग में था भ्रूण:भ्रूण प्लस्टिक के एक बैग में रखा हुआ था, जिसे आसपास मौजूद कुत्तों ने बुरी तरह से नोच दिया था. जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उससे पहले की कुत्ते भ्रूण को लेकर गायब हो गए थे.
इंसानी भ्रूण से क्षेत्र में दहशत:गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि चौरास पुल को जाने वाली सड़क पर कुछ कुत्ते एक पॉलीथिन को लेकर इधर-उधर घूम रहे थे. ऐसे में जब लोगों ने पास जाकर देखा, तो उसमे इंसानी भ्रूण था. जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना कभी इस इलाके में नहीं देखी गई थी, लेकिन आज भ्रूण मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.