उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में इंसानियत हुई शर्मसार, नवजात भ्रूण को कुत्तों ने नोंच नोंच कर खाया - श्रीनगर की ताजा खबरें

श्रीनगर में चौरास पुल के समीप नवजात का भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 10:26 PM IST

श्रीनगर:क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल चौरास पुल के समीप नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई है. गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने इस भ्रूण को सबसे पहले देखा था. जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी.

प्लस्टिक के बैग में था भ्रूण:भ्रूण प्लस्टिक के एक बैग में रखा हुआ था, जिसे आसपास मौजूद कुत्तों ने बुरी तरह से नोच दिया था. जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उससे पहले की कुत्ते भ्रूण को लेकर गायब हो गए थे.

इंसानी भ्रूण से क्षेत्र में दहशत:गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि चौरास पुल को जाने वाली सड़क पर कुछ कुत्ते एक पॉलीथिन को लेकर इधर-उधर घूम रहे थे. ऐसे में जब लोगों ने पास जाकर देखा, तो उसमे इंसानी भ्रूण था. जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना कभी इस इलाके में नहीं देखी गई थी, लेकिन आज भ्रूण मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:रामनगर में जंगल किनारे मिले कई बंदरों के शव, वन विभाग में मचा हड़कंप

वहीं, कोतवाली श्रीनगर में तैनात एसएसआई सतोष पैथवाल ने बताया कि छात्रों ने फोन के जरिए इंसानी भ्रूण होने की सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद जांच के लिए पुलिस को मौके पर भेजा गया. अब पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने नदी में लगाई छलांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details