उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि. के कर्मचारियों और अधिकारियों के बनाये जा रहे नये ID कार्ड, मिलेंगे कई फायदे - Hemwanti Nandan Garhwal University Latest News

हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि के कर्मचारियों के आईकार्ड बनाये जा रहे हैं. इसके बनने के बाद उन्हें कई फायदें होंगे.

New I-cards being made of Garhwal University employees and officers
कर्मचारियों और अधिकारियों के बनाये जा रहे नये आई कार्ड

By

Published : Mar 5, 2021, 5:19 PM IST

श्रीनगर: हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि. के कर्मिचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. विवि. में कार्यरत कर्मिचारियों और आधिकारियों के आईडी कार्ड बनाये जा रहे हैं. जिसका उपयोग उपयोग कर्मचारी अपने हेल्थ कार्ड के रूप में भी कर सकेंगे. इन कॉर्ड के बनने से कर्मचारियों को विवि. से अथॉरिटी लेटर लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. इस कार्ड को दिखाकर ही वह सीधे अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेंगे.

कर्मचारियों और अधिकारियों के बनाये जा रहे नये आईडी कार्ड.

केंद्रीय विवि. के कर्मचारियों को सीजीएचएस के तहत अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी गयी है. इस योजना में कर्मचारी को अस्पताल में उपचार कराने के बाद मेडिकल बिल विवि. को देना होगा. जिस पर उन्हें चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान किया जाता है. मगर उपचार कराने से पूर्व उन्हें विवि. की ओर से आधिकारिक अनुमति लेनी होती है. इस कार्ड के बन जाने से अब ये परेशानी भी दूर हो जाएगी. उन्हें विवि. से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी. कर्मचारी का सारा डेटा उसी कार्ड के बार कोड में मौजूद होगा.

पढ़ें-उत्तराखंड: सोमवार को मिले 47 नए मरीज, बीते दो दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं

विवि के कुलसचिव अजय खंडूड़ी ने बताया बताया कि कर्मचारियों के इस कार्ड में उनकी सारी जानकारी होगी. उन्होंने बताया कि कार्ड निर्गत होने के बाद सभी अनुबंधित अस्पतालों को अधिकार पत्र भेज दिए जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details