श्रीनगर: हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि. के कर्मिचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. विवि. में कार्यरत कर्मिचारियों और आधिकारियों के आईडी कार्ड बनाये जा रहे हैं. जिसका उपयोग उपयोग कर्मचारी अपने हेल्थ कार्ड के रूप में भी कर सकेंगे. इन कॉर्ड के बनने से कर्मचारियों को विवि. से अथॉरिटी लेटर लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. इस कार्ड को दिखाकर ही वह सीधे अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेंगे.
केंद्रीय विवि. के कर्मचारियों को सीजीएचएस के तहत अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी गयी है. इस योजना में कर्मचारी को अस्पताल में उपचार कराने के बाद मेडिकल बिल विवि. को देना होगा. जिस पर उन्हें चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान किया जाता है. मगर उपचार कराने से पूर्व उन्हें विवि. की ओर से आधिकारिक अनुमति लेनी होती है. इस कार्ड के बन जाने से अब ये परेशानी भी दूर हो जाएगी. उन्हें विवि. से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी. कर्मचारी का सारा डेटा उसी कार्ड के बार कोड में मौजूद होगा.