उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किशोरी मां की नवजात बच्ची को हुआ पीलिया, हायर सेंटर रेफर

पौड़ी के पैठाणी थाना क्षेत्र में किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया था. नवजात में पीलिया की शिकायत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जानिए पूरा मामला...

pauri
पीलिया की शिकायत के बाद बच्ची को हायर सेंटर किया गया रेफर.

By

Published : Sep 8, 2020, 11:08 AM IST

पौड़ी:पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 4 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया था. नवजात बच्ची में पीलिया की शिकायत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया है.

पढ़ें-काशीपुर में नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता और भाई फरार

चिकित्सकों के अनुसार नवजात में पीलापन आ रहा था, जिसके चलते उसे हायर सेंटर भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि नवजात का डीएनए भी ले लिया गया है. बता दें कि पैठाणी क्षेत्र की किशोरी के परिजनों को उसके गर्भवती होने की बात अस्पताल आने पर पता चली थी. नाबालिग के पिता ने इस संबंध में पैठाणी थाने में बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में नामजद तहरीर दर्ज करवाई थी. पुलिस जांच में आरोपित किशोर भी नाबालिग पाया गया.

वहीं, शनिवार 5 सितंबर देर शाम बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष इंदु वशिष्ठ ने नाबालिग प्रसूता और उसके परिजनों से मुलकात की थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र की चिकित्सक डा. निकिता मौर्य ने बताया कि नवजात बच्ची में पीलापन आ रहा था. साथ ही बच्ची का एक कान भी पूर्ण रूप से विकसित नहीं था. जिसके बाद नवजात को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में नवजात का डीएनए भी ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details