उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1 नवंबर से गढ़वाल केंद्रीय विवि में शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, जोरों पर प्रवेश प्रक्रिया - प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र 1 नवम्बर से शुरू हो रहा है. जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी जोर शोर से तैयारियों में जुटा है. नवंबर के पहले हफ्ते तक गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी.

New academic session will start in Garhwal University from November 1
1 नवम्बर से गढ़वाल विवि में शुरू होग नया शैक्षणिक सत्र

By

Published : Oct 20, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 4:46 PM IST

श्रीनगर: कोरोना काल के दो साल बीत जाने के बाद अब नये शैक्षणिक सत्र को लेकर उत्तराखंड के एकमात्र केंद्रीय विवि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं. आजकल गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय गुलजार नजर आ रहा है. यहां बड़ी संख्या में उत्तराखंड और दूसरे राज्यों से छात्र प्रवेश लेने के लिए पहुंच रहे हैं. आगामी नवंबर के पहले हफ्ते तक गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी. जिसे लेकर विवि प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है.

बता दें इस बार नई शिक्षा नीति के तहत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र के लिए सीयूईटी यानी की कॉनम यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश हो रहा है. जिसकी वजह से सत्र तय समय से 2 महीने पीछे चल रहा है. हालांकि गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपने सत्र को 1 नवंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है. गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू ने बताया कि नये सत्र में प्रवेश को लेकर मेरिट सूची जारी करी दी गई है.

1 नवम्बर से गढ़वाल विवि में शुरू होग नया शैक्षणिक सत्र
पढे़ं- Kunda Firing Case: गुरप्रीत के पति गुरताज ने की CBI जांच की मांग, बच्चों के लिए मांगा न्याय

डीएसडब्ल्यू ने कहा कि छात्रों के द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन करने की प्रक्रिया चल रही है. जिन छात्रों का सीयूईटी में सही पाठ्यक्रमों का चयन नहीं हुआ था उन छात्रों को भी गढ़वाल विवि एक और मौका दे रहा है. ऐसे छात्र आज से आनलाइन अपना पंजीकरण गढ़वाल विवि के लिए कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 20, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details