पौड़ी: नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत नयार नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक नेपाली मूल का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार युवक नहाने के लिए नदी में गया था. इसी दौरान वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
नयार नदी में डूबा नेपाली युवक: नेपाली युवक का नहाते समय पैर फिसल गया. इससे वो गहरे पानी में गया. तैरना नहीं आने से वो डूब गया. राजस्व प्रशासन द्वारा नेपाली युवक के शव के पंचनामे की कार्रवाई की है. सतपुली के अंतर्गत पश्चिमी नयार नदी में नहाने गये नेपाली युवक की डूबने से मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने जब देखा की युवक नदी में नहाने गया था और काफी देर बाद भी बाहर नहीं निकला तो उन्हें संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक को घटना की जानकारी दी. इसी दौरान कुछ लोगों ने युवक को नदी से बाहर निकाल लिया.