उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नयार नदी में नहाते समय नेपाली युवक की डूबकर मौत, सतपुली में करता था मजदूरी - नेपाली युवक की डूबकर मौत

नेपाल से मजदूरी करने आया एक युवक नयार नदी में डूब गया. बताया जा रहा है कि नेपाली युवक नहाने के लिए नयार नदी गया था. नहाते समय उसका पैर फिसला और वो गहरे पानी में डूब गया.

pauri news
पौड़ी समाचार

By

Published : Jun 19, 2023, 2:05 PM IST

पौड़ी: नगर पंचायत सतपुली के अंतर्गत नयार नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक नेपाली मूल का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार युवक नहाने के लिए नदी में गया था. इसी दौरान वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

नयार नदी में डूबा नेपाली युवक: नेपाली युवक का नहाते समय पैर फिसल गया. इससे वो गहरे पानी में गया. तैरना नहीं आने से वो डूब गया. राजस्व प्रशासन द्वारा नेपाली युवक के शव के पंचनामे की कार्रवाई की है. सतपुली के अंतर्गत पश्चिमी नयार नदी में नहाने गये नेपाली युवक की डूबने से मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने जब देखा की युवक नदी में नहाने गया था और काफी देर बाद भी बाहर नहीं निकला तो उन्हें संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक को घटना की जानकारी दी. इसी दौरान कुछ लोगों ने युवक को नदी से बाहर निकाल लिया.

सतपुली में मजदूरी करता था प्रेम: पौड़ी तहसील के नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि सूचना मिलने पर राजस्व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने ग्राम डुंक पट्टी असवालस्यूं की सीमा के भीतर नेपाली मूल के एक युवक के डूबने से मौत की पुष्टि की. बताया कि स्थानीय लोगों के साथ ही गोताखोरों ने नेपाली युवक का शव बाहर निकाला. साथ ही घटना की जानकारी उसके परिजनों तक पहुंचाई.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश घूमने आया दिल्ली का व्यापारी गंगा में डूबा, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

बताया जा रहा है कि नेपाली युवक अपने परिवार के साथ यहां रहकर मजदूरी किया करता था. नेपाली युवक की पहचान 18 वर्षीय प्रेम बूढा के रूप में हुई है. प्रेम बूढ़ा सतपुली तहसील के पाखरी गांव में रहता था. राजस्व प्रशासन द्वारा शव के पंचायतनामा आदि की कार्रवाई कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details