श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बाल रोग विभाग में तीन वर्षीय पीजी डीएनबी डिग्री कोर्स शुरू कराने को लेकर गुरुवार को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एनबीई टीम के सदस्य ने मेडिकल कॉलेज सहित बेस चिकित्सालय के बाल रोग विभाग का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही एमआरआई, ब्लड बैंक, सेंट्रल लैब, निक्कू वार्ड, बाल रोग विभाग का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाएं देखी.
एनबीई के निरीक्षण में पहुंचे ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद के बाल रोग विभाग के (प्रो.) डॉ. आरएन मंडल ने गुरुवार को बाल रोग विभाग में डीएनबी पीजी डिग्री कोर्स शुरु कराने को लेकर व्यवस्थाएं चेक करने के साथ ही तमाम फैकल्टी से लेकर चिकित्सा सेवा के बारे में जानकारी ली. बाल रोग विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा एवं एसो. प्रोफेसर डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव ने बाल रोग में भर्ती मरीजों से लेकर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बाल रोग विभाग में नीक्कू, बाल रोग विभाग के वार्डों के बेड के संदर्भ में जानकारी दी. जिसके बाद ब्लड बैंक पहुंचकर डॉ. मंडल ने ब्लड बैंक की क्षमता से लेकर लाइसेंस संबंधी जानकारी ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. सतीश से जानकारी ली.