कोटद्वार:राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) की टीम ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व (Kalagarh Tiger Reserve) फॉरेस्ट की पाखरो रेंज में पहुंचकर निर्माणाधीन टाइगर सफारी का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने टाइगर सफारी क्षेत्र में दस हजार पेड़ काटे जाने संबंधी मामले की जांच भी की.
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पाखरो रेंज के अंतर्गत 106 हेक्टेयर में बन रही टाइगर सफारी में 163 पेड़ों की अनुमति के आड़ में दस हजार पेड़ काटे जाने का मामला प्रकाश में आया था, जिसके बाद प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार में हड़कंप मच गया था. हालांकि विभागीय जांच में दस हजार पेड़ काट जाने की पुष्टि नहीं हुई है.