पौड़ी: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की नए साल के साथ ही शुरुआत हो गई है. ये अभियान तीन दिनों तक चलाया जाएगा. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार जन-जागरुकता अभियान चला रहा है. ताकि इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके.
जिले में पोलियों जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए पांच साल तक के बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलाई जा रही है. पौड़ी स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण कर देखा गया कि विभाग की ओर से दिए गए नए दिशा निर्देशों का किस तरह से पालन किया जा रहा है. इस दौरान सभी ग्रामीण अपने पांच साल तक के बच्चों को लेकर पोलियो बूथ पर पहुंच रहे हैं.
तीन दिनों तक चलाया जाएगा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान. स्वास्थ्य विभाग पौड़ी डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि कोट ब्लॉक में विभिन्न पोलियो बूथों का निरीक्षण किया गया. जिसमें सारी व्यवस्थाएं सही पाई गई. साथ ही ग्रामीणों में पोलियो के प्रति जागरुकता देखी गई. उन्होंने बताया कि गांव-गांव के लोग अपने बच्चों को लेकर पोलियो बूथों पर पहुंच रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग इस बीमारी के प्रति कितने जाकरूक हैं.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया बायकाट
बता दें कि इस बार पौड़ी जिले में 56,913 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जानी है. जनपद में 718 पोलियो बूथ बनाए गए हैं जिनमें की आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थानों पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जानी है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 436 टीमों का गठन किया गया है. जिसमें 260 लोगों को सुपरवाइजिंग के लिए रखा गया है. साथ ही इस कार्यक्रम की देख-रेख और निरीक्षण के लिए विभागीय स्तर पर टीमों का गठन भी किया गया है.