उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश - पर्यावरण प्रदूषण

एनसीईआरटी उत्तराखंड की ओर से राज्य स्तरीय राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर बच्चों ने कार्यक्रम के जरिए लोगों को कई मुद्दों पर जागरुक किया.

kotdwar
राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 2, 2019, 12:51 PM IST

कोटद्वार: इस बार राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम कोटद्वार में सम्पन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से सर्वश्रेष्ठ चुने हुए 156 बाल प्रतिभाओं ने भाग लिया. जिले से बच्चों के साथ तीन मार्गदर्शक शिक्षक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी लोक परंपरा और भाषा से जुड़े सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए.

रविवार को जीआईसी कोटद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण संस्था सीमा जौनसारी और सुप्रसिद्ध रंगकर्मी रामरतन काला ने संयुक्त रूप से किया.

राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

पढ़ें- ब्रिटिशकालीन झनकईया पुल हुआ जर्जर, नहीं चलेंगे भारी वाहन, 2 दर्जन गांव होंगे प्रभावित​​​​​​​

अल्मोड़ा जिले से आई छात्राओं ने बताया कि लगातार पर्यावरण दूषित होता जा रहा है. इसके साथ ही जनसंख्या वृद्धि भी होती जा रही है. देश की हालत खराब हो चुकी है. जिसको लेकर कार्यक्रम में पर्यावरण और बढ़ती जनसंख्या पर उन्होंने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details